अभिषेक की धुआंधार बैटिंग के बदौलत फाइनल में कोलकाता ने हरियाणा को दस विकेट से रौंद ट्राफी पर जमाया कब्जा

अभिषेक की धुआंधार बैटिंग के बदौलत फाइनल में कोलकाता ने हरियाणा को दस विकेट से रौंद ट्राफी पर जमाया कब्जा

- शहीद रविकांत क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता के गेंदबाजों व बल्लेबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

केटी न्यूज/डुमरांव 

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को डुमरांव के ऐतिहासिक राज हाइस्कूल के खेल मैदान में कोलकाता व हरियाणा के टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने अपने गेंदबाजों व बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत हरियाणा की टीम को दस विकेटों से हराकर लगातार तीन पर इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

कोलकाता के गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी ने हरियाणा की टीम को 20वें ओवर में ही 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। हरियाणा के तरफ से लाला तनवर ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। कोलकाता के तरफ से अभिषेक पाठक ने चार व अक्षय तथा दिव्य प्रकाश ने दो-दो विकेट हासिल किये। 103 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले को एक तरफा कर दिया। मात्र सात ओवरों में ही कोलकाता ने इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया।

कोलकाता के तरफ से अभिषेक ने मात्र 26 गेंदों पर ही 11 गगनचुंबी छक्के व 4 चौकों के बदौलत 83 रन बनाकर हरियाणा को दस विकेटों से हरा दिया। हरियाणा का कोई भी गेंदबाज इस मुकाबले में चल ना सका। कोलकाता की टीम इस ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार कब्जा जमाया। कोलकाता के अभिषेक पाठक को बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। फाइनल मुकाबले में हाइस्कूल का पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

दर्शक भी अपनी तालियों के आवाज से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। आयोजकों द्वारा मुकाबले की विजेता रही कोलकाता की टीम को 1 लाख 51 हजार व उपविजेता हरियाणा की टीम को 51 हजार का पुरस्कार के साथ ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। मौके पर कनक सिंह, नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, संजय तिवारी, विवेक कांत, जियाउल हक, कमल चौरसिया, विनोद वर्मा, सर्वेश पांडेय, मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।