घोड़ों की टाप से गूंजा डुमरी खेल मैदान मोतिहारी के फरहान अहमद का ‘उस्मान’ बना चैंपियन
सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित खेल मैदान गुरूवार को खेल, परंपरा और रोमांच का साक्षी बना। गोपाल दास फलहारी बाबा पशु मेला के सौजन्य से आयोजित भव्य घुड़दौड़ प्रतियोगिता ने पूरे इलाके को उत्सव में बदल दिया। सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। जैसे ही घोड़ों ने दौड़ शुरू की, तालियों, सीटियों और जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
-- घुड़दौड़ प्रतियोगिता में दिखा ग्रामीणों का उत्साह, हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक
-- तीन श्रेणियों की रोमांचक दौड़, बिहार, यूपी व बंगाल के नामी घोड़ों ने दिखाया दमखम
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित खेल मैदान गुरूवार को खेल, परंपरा और रोमांच का साक्षी बना। गोपाल दास फलहारी बाबा पशु मेला के सौजन्य से आयोजित भव्य घुड़दौड़ प्रतियोगिता ने पूरे इलाके को उत्सव में बदल दिया। सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। जैसे ही घोड़ों ने दौड़ शुरू की, तालियों, सीटियों और जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए नामी घोड़ों ने अपनी रफ्तार और फुर्ती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के तहत नाकंद, दो दांत और पट्ठा घोड़ा, तीन श्रेणियों में दौड़ कराई गई।

प्रत्येक श्रेणी में तीन-तीन राउंड हुए, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया। साथ ही घोड़ियों की विशेष दौड़ भी आकर्षण का केंद्र रही।सुबह करीब 11 बजे नाकंद घोड़े की दौड़ से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस वर्ग में मोतिहारी के फरहान अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। डुमरी के मुन्ना सिंह दूसरे और कुशीनगर की रूबी किनर तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद दो दांत घोड़े की दौड़ में बक्सर के अजय सिंह का ‘वीर’ घोड़ा विजेता बना। मोकामा बाढ़ के स्वर्गीय विवेका पहलवान का ‘सूरज’ घोड़ा दूसरे और रूबी किनर का ‘काला नाग’ तीसरे स्थान पर रहा।

दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पट्ठा घोड़े की दौड़ को माना गया। इस दौड़ में फरहान अहमद का ‘उस्मान’ घोड़ा अपनी तेज टाप से दर्शकों के बीच हलचल मचाते हुए प्रथम स्थान पर रहा। गढ़वार के रणजीत सिंह का ‘बलिया एक्सप्रेस’ दूसरे और चंदौली के सुमारु पहलवान का ‘राजा’ घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा।घोड़ियों की दौड़ में बक्सर के अजय सिंह की ‘बिजली रानी’ ने प्रथम, लछुटोला के लालजी यादव की ‘लक्ष्मी’ ने द्वितीय और चक्की के दिल राम यादव की ‘पारो रानी’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन लोजपा नेता सह मुख्य अतिथि हुलास पाण्डेय, खरहाटांड पंचायत के पूर्व मुखिया तेजनारायण ओझा, परमानंद यादव, मदन राय एवं अशोक राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

उद्घोषक विमलेश चौबे की जोशीली कमेंट्री ने दर्शकों में अतिरिक्त उत्साह भर दिया। समापन पर विजेता घोड़ों के मालिकों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष रजनीकांत चौबे, डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुँवर और जिला परिषद सदस्य कमलवास कुँवर ने सभी मुख्य अतिथियों का फूलमाला और अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया। आयोजन समिति ने इसे परंपरा और खेल भावना का अद्भुत संगम बताते हुए भविष्य में और भी भव्य आयोजन का भरोसा दिलाया।

