रोमांचक टाइब्रेकर में गाजीपुर ने बक्सर को 4-2 से हराया, शेरशाह सूरी शील्ड पर किया कब्जा

चौसा खेल मैदान पर मंगलवार को फुटबॉल प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला, जब शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। खिताबी मुकाबले में गाजीपुर और बक्सर की टीमों ने ऐसा जुझारू प्रदर्शन किया कि मैदान पर मौजूद हजारों दर्शक आखिरी सीटी तक सांसें थामे रहे। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा, जिसके बाद टाइब्रेकर में गाजीपुर ने बक्सर को 4-2 से पराजित कर शेरशाह सूरी शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

रोमांचक टाइब्रेकर में गाजीपुर ने बक्सर को 4-2 से हराया, शेरशाह सूरी शील्ड पर किया कब्जा

-- चौसा में खेले गए फाइनल में आखिरी क्षणों तक कांटे की टक्कर, दर्शकों की धड़कनें बढ़ाती रही चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

केटी न्यूज/चौसा

चौसा खेल मैदान पर मंगलवार को फुटबॉल प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला, जब शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। खिताबी मुकाबले में गाजीपुर और बक्सर की टीमों ने ऐसा जुझारू प्रदर्शन किया कि मैदान पर मौजूद हजारों दर्शक आखिरी सीटी तक सांसें थामे रहे। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा, जिसके बाद टाइब्रेकर में गाजीपुर ने बक्सर को 4-2 से पराजित कर शेरशाह सूरी शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरी। पहले हाफ में बक्सर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन पासिंग और तालमेल का प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर के गोल पोस्ट में शानदार गोल दाग दिया। इस गोल से बक्सर समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। हालांकि, बढ़त मिलने के बाद भी बक्सर की टीम ने दबाव बनाए रखा और लगातार आक्रमण करती रही।दूसरी ओर, गाजीपुर की टीम ने धैर्य नहीं खोया। दूसरे हाफ में उसने खेल की रफ्तार तेज की और आक्रमण को धार दी।गाजीपुर के खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए और अंततः मैच के अंतिम क्षणों में बराबरी का गोल दागकर मुकाबले को 1-1 पर ला खड़ा किया।

इस गोल के साथ ही मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा।निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के कारण मैच का फैसला टाइब्रेकर से हुआ। टाइब्रेकर में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त संयम और सटीकता दिखाई, जबकि बक्सर के दो प्रयास विफल रहे। गाजीपुर ने 4-2 से टाइब्रेकर जीतकर विजेता का ताज अपने नाम कर लिया।फाइनल मुकाबले का शुभारंभ डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ।मुख्य अतिथि मास्टर सैयद कमाल, समाजसेवी फैजुल्ला अंसारी, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. रामबचन यादव और थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच की शुरुआत कराई।

अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना, अनुशासन और भाईचारे के साथ खेलने का संदेश दिया।अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है तथा इस तरह के आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं। मैच का सफल संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने किया।आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, रामशीष सिंह, पंकज सिंह, रामजीत गोंड़ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।