आरा ने पटना को 1-0 से शिकस्त देते हुए सेमिफाइनल का रास्ता तय किया

कस्तुरबा स्मारक शील्ड फुटबॉल मैच का आयोजन पुराना भोजपुर के खेल मैदान में सोमवार से शुरू हुआ। मैच का फैसला ट्राइब्रेकर से हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आरा और पटना के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी कनक सिंह ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आरा ने पटना को 1-0 से शिकस्त देते हुए सेमिफाइनल का रास्ता तय किया

- कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता का पहला मैच पटना और आरा के बीच खेला गया, जिसका निर्णय अतिरिक्त् समय में हुआ

केटी न्यूज/डुमरांव 

कस्तुरबा स्मारक शील्ड फुटबॉल मैच का आयोजन पुराना भोजपुर के खेल मैदान में सोमवार से शुरू हुआ। मैच का फैसला ट्राइब्रेकर से हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आरा और पटना के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी कनक सिंह ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी, फिर अतिरिक्त समय का सहारा लेना पड़ा। अतिरिक्त समय में भी कोई परिणाम नहीं निकला फिर ट्राइब्रेकर का सहरा लेना पड़ा। ट्राइब्रेकर में आरा ने 5-4 से पटना को शिकस्त देकर सेमिफाईनल में अपनी जगह बना ली।

फुटबॉल टूर्नामेंट के इस खेल में दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ। निर्धारित समय तक किसी टीम के द्वारा गोल नहीं किये जाने पर उन्हें अतिरिक्त समय तक खेल देखने का मौका मिला। फिर ट्राइब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें आरा की टीम 5-4 से विजयी होकर सेमिफाइनल का रास्ता तय कर लिया।

मैच रेफरी के रूप में चुनमुन शर्मा, संतोष कुमार व जनार्दन यादव की सराहनीय भूमिका रही। वहीं मैच के संचालन समिति में मो. इस्लाम अंसारी, नंदजी सिंह, लक्ष्मण चौधरी, सत्येन्द्र चौधरी, भरत चौधरी, किशन चौधरी, अमित शर्मा, अभिमन्यु सिंह सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।