डुमरांव में आज से होगी चौकों-छक्कों की बरसात, झूमेंगे क्रिकेट प्रेमी, तैयारी पूरी
डुमरांव के राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आज से चौकों व छक्कों की बारिश होगी। जिसे देख क्रिकेट प्रेमी झू उठेंगे। हम बात कर रहे है शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की। एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब डुमरांव के तत्वावधान में आयोजित यह अंतर्राज्जीय ईनामी प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो रही है
- शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल अतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी
- विभिन्न राज्यों की आठ टीमें कर रही है शिरकत, विजेता को मिलेगा दो लाख एक हजार व उप विजेता को 75 हजार का ईनाम
- पूर्व संध्या पर आयोजकों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आज से चौकों व छक्कों की बारिश होगी। जिसे देख क्रिकेट प्रेमी झू उठेंगे। हम बात कर रहे है शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की। एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब डुमरांव के तत्वावधान में आयोजित यह अंतर्राज्जीय ईनामी प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजकों ने पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्रनाथ ओझा व आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह प्रतियोगिता 14 से 20 दिसंबर तक आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न राज्यों की आठ टीमें हिस्सा ले रही है। मैच 21-21 ओवरों का होगा तथा सभी मुकाबले नॉकआउट के तहत खेला जाएगा। हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल 20 दिसंबर को खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम को 2 लाख एक हजार रूपए का नगद ईनाम तथा ट्राफी दी जाएगी जबकि उप विजेता को 75 हजार रूपए नगद दिया जाएगा। शनिवार को बिहार व यूपी के पूर्वांचल की टीमों के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। मैच का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि मैच के लिए इंपायर व रेफरी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल से आएंगे। दोनों ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है तथा उद्घाटन मुकाबला खेलने वाली टीमे भी डुमरांव आ चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के भगवान जी वर्मा, रामजी प्रसाद, अरविंद चौरसिया, मदन ओझा, जियाउल हक आदि मौजूद थे।
ये टीमें कर रही है शिरकत
आयोजन समिति के संजय शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार, यूपी की पूर्वांचल, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व पंजाब की टीमें भाग ले रही है। सभी टीमों को दो गु्रपों में बांटा गया है। गु्रप ए में बिहार, यूपी, झारखंड व दिल्ली की टीमें शामिल है, जबकि ग्रुप बी में हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व पंजाब की टीम शामिल है। उन्होंने बताया कि कई टीमों में आईपीएल व रणजी खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल है। जिनके प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों लोग आएंगे।