मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद जरूरी - सोनू कुवॅर
- बड़का सिंहनपुरा में आयोजित हुआ था नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड के बड़का सिंहनपुरा मे स्थानीय युवाओं द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। जिसमें क्षेत्र की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले मे डुमरी ने दुरासन को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप मे केमिस्ट्री के जाने माने शिक्षक सह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू कुवॅर उपस्थित हुए। सोनू कुवॅर ने खिलाडिीयों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों की को जीत हार की चिंता छोड़ टीम भावना व खेल को उसके नियमों से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो अच्छा खेलेगा वही जीतेगा भी। लेकिन हार जीत के बीच खेल भावना नहीं टूटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हारने वाली टीमों के पास भी अगले मुकाबले में अपनी कमियों को सुधारने का मौका होता है। अजय ओझा तथा विकास यादव ने अंपायर की भुमिका निभाई।
टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता प्रियांशू ओझा तथा कृष्णा यादव ने कहा कि उनका प्रयास आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। आयोजकों ने कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में नाइट क्रिकेट अब वक्त की जरूरत हो गई है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में ग्रामीणों का भी सराहनीय योगदान रहा। आयोजकों की मानें तो प्रतियोगिता के दौरान आस पास के गांव के खिलाड़ियों तथा दर्शकों उत्साह देखते ही बन रहा था। मैच खेलने वालों के साथ ही मध्य रात्रि तक सैकड़ो दर्शक जुट रहे थे। मध्य रात्रि में हार जीत के फैसला के बाद दर्शकों का उत्साह तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई देखते ही बन रही थी। वही विजेता बनने के बाद डुमरी टीम ने अगले दिन शील्ड के साथ अपने गांव का भ्रमण किया। खिलाड़ियों ने बताया कि नाइट प्रतियोगिता जीतने के बाद उनका उत्साह बढ़ गया है। वही इस प्रतियोगिता में शामिल सभी आठ टीमों ने बेहतरीन खेल दिखा दर्शकों को रोमांचित कर दिया था।