द एमिटी स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न, अव्वल छात्रों को दी गई पुरस्कार

सोनवर्षा के द एमिटी पब्लिक स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न हो गया। इस खेल महोत्सव में शीर्ष अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों ने अपनी पूरी दमखम लगाया था। इस खेल महोत्सव में आयोजित 24 तरह के खेल जैसे क्रिकेट,फुटबॉल, बैटमिंटल, कबड्डी, खो-खो, लूडो, कैरमबोर्ड, कुश्ती आदि खेलो में कक्षावार एवं छात्र-छात्राओ का अलग-अलग टीम तैयार किया गया था।

द एमिटी स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न, अव्वल छात्रों को दी गई पुरस्कार

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा के द एमिटी पब्लिक स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न हो गया। इस खेल महोत्सव में शीर्ष अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों ने अपनी पूरी दमखम लगाया था। इस खेल महोत्सव में आयोजित 24 तरह के खेल जैसे क्रिकेट,फुटबॉल, बैटमिंटल, कबड्डी, खो-खो, लूडो, कैरमबोर्ड, कुश्ती आदि खेलो में  कक्षावार एवं छात्र-छात्राओ का अलग-अलग टीम तैयार किया गया था। जिसमे सीनियर गर्ल्स फुटबॉल मैच में गंगा हाउस को प्रथम स्थान, कबड्डी सीनियर और जूनियर गर्ल्स में सिंधु हाउस को प्रथन स्थान, कबड्डी सीनियर बॉयज में गंगा हाउस को प्रथम स्थान, लॉन्ग जंप में 10वीं के छात्र आशीष कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही क्रिकेट में यमुना हाउस, कबड्डी में जूनियर्स गर्ल्स में सिंधु हाउस, सीनियर ब्वॉयज में गंगा हाउस ने अव्वल रहे। इसी तरह अन्य खेलो में बेहतर करने वाले बच्चो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी का चयन किया गया। जिसके बाद विद्यालय के निदेशक द्वारा इन प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रोज मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसका उदघाटन विद्यालय डायरेक्टर अमरेन्द्र राजेश ने द्वीप प्रवजल्लित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि बच्चो को जीवन में किताबी शिक्षा के साथ शारीरिक गतिविधियो का भी काफी महत्व है। खेलकूद से बच्चें तनाव एवं चिंता मुक्त रहते हैं।

खेल धैर्य , अनुशासन, समूह में कार्य करने की क्षमता को विकसित करने के साथ ही शारीरिक व मानसिक बिकास होती है।  उन्होंने कहा कि हम खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा खेल कूद हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है जिस तरह पढ़ना, रोजी-रोटी का जुगाड़ करना, वक्त पर खाना खाने इत्यादि हमारे सेहत एवं जीवन के लिए आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार खेलों की उपयोगिता भी एक विद्यार्थी के जीवन में अति महत्वपूर्ण है। मौके पर विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाप के अलावा खेलप्रेमी अभिभावक मौजूद थे।