प्रतिभा सम्मान समारोह में नन्हे प्रतिभागियों ने बिखेरी चमक, मेडल और प्रशस्ति पत्र से हुए सम्मानित
डुमरांव स्थित पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा प्रेप से लेकर कक्षा 7 तक के होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव स्थित पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा प्रेप से लेकर कक्षा 7 तक के होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर की डायरेक्टर उर्मिला सी एवं स्कूल की प्रिंसिपल नेहा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की इंचार्ज रेशम केसरी और शिवानी पांडे ने सॉल्व बुके व मोमेंटो देकर किया।
मंच संचालन रिंकी वर्मा ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को बेहद सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर आर. राघवन ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को केवल अंक और प्रमाणपत्र के लिए नहीं, बल्कि उनकी छुपी प्रतिभा को मंच देने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने कहा, "यह मेडल और सर्टिफिकेट केवल कागज़ या धातु के टुकड़े नहीं हैं, बल्कि एक संदेश है कि आपमें प्रतिभा है, और वह समाज की उम्मीद है। मुख्य अतिथि उर्मिला सी ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि एक श्रेष्ठ और जिम्मेदार समाज के निर्माण में योगदान देना भी है।
समारोह में विभिन्न वर्गों के बच्चों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया। इसमें अकादमिक प्रदर्शन, वार्षिक परीक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियां और प्रदर्शनी आदि के लिए बच्चों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
सम्मानित बच्चों में कक्षा 7 से निर्मल, सोनाली, नैंसी और अनन्या, कक्षा 6 से अमरकांत, आयुष और आकाश, कक्षा 5 से शिवम, मयंक, अदिति और अनन्या शामिल रहे। इसी तरह कक्षा 4 से निशान, अब्दुल, सृष्टि, कान्हा, कृष्ण, अंजलि, ऋतिक आदि और कक्षा 3 से सौम्या, सूरज, अक्षिता, रवि तथा अक्षय को सम्मान मिला।
छोटी कक्षाओं में भी बच्चों का उत्साह कम नहीं था। कक्षा 2 से यशिका, ध्रुव, अभिमन्यु, पलक, आर्यन और रिया, कक्षा 1 से जिज्ञासु, रिद्धि, सत्यम, शानवी, विभव आदि बच्चों को भी उनकी प्रतिभा के लिए मंच मिला। प्रेप, नर्सरी और किड्स सेक्शन से भी बच्चों को मंच पर बुलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन पर सभी ने इन नन्हे मेधावियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।