ताज्जूब, डीईओ के निरीक्षण में आचार्य त्रिदंडीदेव संस्कृत आवासीय उच्च विद्यालय में नहीं मिले एक भी छात्र

सोमवार को बक्सर के आचार्य त्रिदंडीदेव संस्कृत उच्च विद्यालय में डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय उस वक्त भौच्चक रह गए जब उनके निरीक्षण में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। जबकि इस विद्यालय मंे 40 बच्चें नामांकित है। डीईओ ने इस संस्कृत विद्यालय में पठन-पाठन की संस्कृति से खिलवाड़ देख भड़क उठे तथा बोले की इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताज्जूब, डीईओ के निरीक्षण में आचार्य त्रिदंडीदेव संस्कृत आवासीय उच्च विद्यालय में नहीं मिले एक भी छात्र

- संस्कृत विद्यालय में संस्कृति से खिलवाड़ देख भड़के डीईओ, होगी सख्त कार्रवाई

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को बक्सर के आचार्य त्रिदंडीदेव संस्कृत उच्च विद्यालय में डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय उस वक्त भौच्चक रह गए जब उनके निरीक्षण में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। जबकि इस विद्यालय मंे 40 बच्चें नामांकित है। डीईओ ने इस संस्कृत विद्यालय में पठन-पाठन की संस्कृति से खिलवाड़ देख भड़क उठे तथा बोले की इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर डीईओ उक्त विद्यालय का जांच करने पहुंचे थे। वे करीब दोपहर में इस विद्यालय में पहुंचे। इस दौरान मात्र एक शिक्षक व एक लिपिक मौजूद थे। जबकि विद्यालय मंे पदस्थापित एक अन्य शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। डीईओ ने बच्चों के नहीं आने के संबंध में जब शिक्षक से पूछताछ की तो वे कोई जबाव नहीं दे सकें।

डीईओ ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को धरातल पर उतारने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चला रही है। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए फेस ऐप का सहारा लिया जा रहा है। बावजूद इस संस्कृत विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही से सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन में बाधक है। 

वही, जानकारों का कहना है कि विद्यालय के अलावे जिले के अन्य संस्कृत विद्यालयों में भी छात्रों की उपस्थिति उम्मीद के मुताबिक नहीं होती है।

इस संबंध में डीईओ ने कहा कि वे अपना जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपेंगे। उन्होंने उम्मीद जताया कि जांच प्रतिवेदन के बाद इस विद्यालय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।