बगैर सूचना और विलंब से आने वाले डॉक्टरों की काटे हाजिरी - सीएस
- शुक्रवार की शाम सीएस ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार शाम सीएस डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएस के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल में पहुंचते ही सीएस ने सबसे पहले आपातकालीन सेवा में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर की खोजबिन की।
आपातकालीन सेवा में डॉ. लोकेश कुमार मौजूद रहे। फिर उन्होंने लेबर रूम को देखा। कुछ देर बाद डीएस डॉ. गिरीश कुमार सिंह पहुंचे। सीएस ने डीएस को आदेशित किया कि रूटीन चार्ट के अनुसार चिकित्सक एवं स्टाफ को समय से अस्पताल पहुंच काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि डाक्टर की कमी दूर की जाएगी। उन्होंने डीएस कहा कि जो भी चिकित्सक व कर्मी समय से नहीं पहुंचते हैं या बगैर सूचना के गायब रहते हैं तो उनको अनुपस्थित करते हुए उस दिन का भुगतान रोक दिया जाए। फिर डीएस को उन्होंने बताया की सफाई की जिम्मेदारी अब जीविका को चली गयी है। लिहाजा इस पर ध्यान देना होगा। कहीं गंदगी नहीं दिखाई पड़े।
फर्स तो साफ रहे ही सीढ़िया भी क्लीन रहना चाहिए। अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन होना चाहिए। इसके लिए सभी को निदेशित किया जाए। अस्पताल में जैसे-तैसे आकर ड्यूटी करना नहीं चलेगा। नियम को पालन करना ही होगा।