क्या अस्पताल बना हैवान! वीके ग्लोबल अस्पताल बक्सर में गर्भवती महिला ने बच्चे की मौत का लगाया आरोप, परिजन बोले अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बंद कमरे में लाठी से पीटा
गर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित वीके ग्लोबल अस्पताल पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं। बेलाउर गांव निवासी नागेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही और लगातार पैसों की मांग के कारण उनकी छह माह की गर्भवती पत्नी के शिशु की मौत हो गई। इस घटना से शनिवार को अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया और क्षेत्र में गुस्से का माहौल है।

केटी न्यूज/बक्सर
गर्भवती महिला ने बच्चे की मौत का आरोप अस्पताल प्रबंधन व डाक्टरों पर लगाया है। जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया। घटना शनिवार को को बक्सर नगर स्थित जिले के चर्चित अस्पताल वी के ग्लोबल पर लगा है। घटना के दौरान अस्पातल में जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा नवजात बच्चे को वाराणसी रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गयी।
पीड़ित कीह पहचान अद्यौगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी नागेंद्र तिवारी अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी को लेकर वीके ग्लोबल अस्पताल पहुंचे थे। जहां परिजनों का आरोप है कि उनसे दवाइयों और जांच के नाम पर मनमाने ढंग से पैसे की मांग की जाने गली। जब उनलोगों विरोध किया तो अस्पताल कर्मियों और प्रबंधन के द्वारा बतमिजी उनके साथ मारपीट तक की गयी। परिजनों का आरोप है कि उन्हें बंद कर कमरे में लाठी से पीटा गया। वे लोग जैसे-तैसे जान बचाकर वे गर्भवती महिला को बीएचयू ले गए। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वीके सिंह ने कहा कि मरीज पक्ष का आरोप निराधार है। उल्टे परिजनों ने ही अस्पताल कर्मियों और महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया।
वहीं नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कल अस्पताल के द्वारा फोन आया था। जिसके बाद पुलिस टीम भेज कर मामले को शांत कराया गया। पीड़ित पक्ष ने कोई आवेदन नही दिया है। अगर आवेदन आता है तो मामले की जांच की जायेगी। दोषी पर कार्रवाई होगी।