0-5 वर्ष के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगे इम्युनाईजेशन टीका - डीएम
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पाण्डेयपट्टी में इम्युनाईजेशन कॉर्नर का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण सत्र में 14 नवजात शिशु एवं तीन गर्भवती महिलाओं को अपने सामने टीकाकरण करा इसकी विधिवत शुरूआत की।
- डीएम ने बक्सर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इम्युनाईजेशन कॉर्नर के द्वितीय चरण का किया उद्घाटन
- प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, मंगलवार व गुरूवार को लगाया जाएगा 12 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाव का टीका
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पाण्डेयपट्टी में इम्युनाईजेशन कॉर्नर का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण सत्र में 14 नवजात शिशु एवं तीन गर्भवती महिलाओं को अपने सामने टीकाकरण करा इसकी विधिवत शुरूआत की।
बता दें कि बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए पूर्व से जिले के लगभग 1900 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र का प्रत्येक माह आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 0 से एक वर्ष आयु वर्ग के लगभग 47600 बच्चों को पूर्ण टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य है। परंतु कुछ बच्चे अभी भी पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह जाते है।
सोमवार, मंगलवार व गुरूवार को वेलनेस सेंटर पर आयोजित होग टीकाकरण
डीएम ने बताया कि इस लक्ष्य के शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए चरणबद्ध तरीके से राज्य के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को टीकाकरण करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। बक्सर जिले में प्रथम चरण में सभी प्रखण्डों के दो-दो (22) चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण की शुरूआत 15 सितम्बर 2024 से किया गया है।शुक्रवार को द्वितीय चरण का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सारण जिलान्तर्गत सोनपुर प्रखण्ड के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शाहपुर से किया गया है। जबकि जिले में इसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया।
जिले के 19 वेलनेस सेंटर पर आयोजित होगा टीकाकरण
उदघाटन के दौरान डीएम को बताया गया कि बक्सर जिले में द्वितीय चरण के लिए सभी प्रखण्डों (चौगाई एवं केसठ को छोड़कर) के 19 चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, पाण्डेयपट्टी में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, श्वेता सिंह एवं एएनएम किरण कुमारी पदस्थापित है। यह संस्थान प्रत्येक कार्यदिवस को संचालित है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधाएं
बता दें कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक दिन ओपीडी सेवा सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मिलती है। इसके अलावे 14 प्रकार का निःशुल्क जांच एवं 151 प्रकार की निःशुल्क औषधि उपलब्धत है। एनसीडी कार्यक्रम अन्तर्गत बीपी, सुगर, कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की सुविधा, प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसवोंपरांत देखभाल। नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार। परिवार नियोजन सेवा सघन की उपलब्धता अंतरा गर्भनिरोध सुई, छाया माला एन, निरोध की उपलब्धता। परामर्श एवं देखभाल सेवा तथा योग एवं वेलनेस सेवा का लाभ मरीजों को हर दिन मिलता है।
कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, बक्सर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखण्ड बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड बक्सर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एण्ड मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, एसएमसी युनिसेफ, वीसीसीएम युएनडीपी, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, सीएचओ, आशा कार्यकता एवं लाभार्थी उपस्थित थे।