डुमरांव में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, न्यूरों हिलींग विधि से हो रहा मरीजों का इलाज

डुमरांव में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, न्यूरों हिलींग विधि से हो रहा मरीजों का इलाज

डुमरांव में शुरू हुआ सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, न्यूरों हिलींग विधि से हो रहा मरीजों का इलाज

केटी न्यूज/ डुमरांव डुमरांव में पहली बार न्यूरों हिलींग विधि व प्राकृतिक चिकित्सा विधि से न्यूरों तथा अन्य तरह के मरीजांे का इलाज के लिए सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में पंजाब के चर्चित संत मुनी जगदीश आचार्य द्वारा न्यूरों हिलींग विधि से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यह आयोजन नगर के रोटरी जगदीश आई अस्पताल के अस्पताल के निदेशक प्रदीप जायसवाल के पिता व सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्व जगदीश प्रसाद के पावन स्मृति में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन संत जगदीश मुनि आचार्य के साथ ही राज्यसभा के पूर्व सांसद अली अनवर, स्थानीय विधायक अजित कुशवाहा, एडीएम किशोरी चौधरी, नप के ईओ मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मृति संस्थान के ट्रस्टी सह समाजसेवी प्रदीप जायसवाल और संचालन शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन गुप्ता ने किया। अपने संबोधन में आचार्य ने कहा कि प्रकृति के गोद मंे बैठकर ही मानव स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा व योग चिकित्सा को सर्वश्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि मानव शरीर में खून का संचार जरूरी है। संचार में गड़बड़ी या रुकावट होने से मानव कई असाध्य रोगों की चपेट में आ जाता है, जिससे जीवन भर छुटकारा नही मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से देश के करीब 25 लाख लोगों को लाभ मिला है। इसी कड़ी में डुमरांव में 491 वां शिविर का आयोजन किया गया है। संतों ने प्राकृतिक इलाज से ही लंबी आयु का वरदान पाया है। शिविर में पहले ही दिन सैकड़ो मरीज शामिल हुए तथा इलाज शुरू कराए। इसके पहले बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इस आयोजन के संबंध में आयोजक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि यह बक्सर जिले के लिए अपने तरह का अनोखा आयोजन है। उन्होंने कहा कि उनके पिता सामाजिक कार्यो से रूचि रखते थे। उन्हीं की प्रेरणा से वे समाजिक कार्यो के प्रति प्रेरित हुए। इस इस शिविर का समापन 22 नवंबर को होगा। इस आयोजन को ले शहर वासियों में जबर्दस्त उत्साह है। पहले दिन यह उत्साह देखने को भी मिला। उदघाटन के मौके पर शिवजी पाठक, रमेश केशरी, अजित जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, कमल चौरसिया, राकेश सोनी, फिरोज सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।