डुमरांव में फैले गंदगी व जलजमाव पर विफरे डा एसके सैनी
डुमरांव में फैले गंदगी व जलजमाव पर विफरे डा एसके सैनी
केटी न्यूज/ डुमरांव डुमरांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। कई जगहों पर सालों से जलजमाव रहता है। जबकि नगर परिषद हर महीने सफाई व स्वच्छता के नाम पर 42 लाख रूपए की निकासी कर रहा है। एनजीओ के माध्यम से जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। उक्त बातें सुभाषपा के प्रदेश प्रभारी डा एसके सैनी ने मंगलवार को केटी न्यूज के साथ आयोजित वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि शहर के टेक्सटाईल कॉलोनी की स्थिति नारकीय बन गई है। वहा से लेकर कड़वी व खिरौली के साथ ही शहर के एक बड़े हिस्सें में गंदगी का अंबार लगा है। शहर के सभी निकास द्वार पर नप द्वारा कूड़ा कचरा फेंक गंदगी फैलाया जा रहा है। जबकि सेंट्रल नाला के मिस मैनेजमेंट के कारण उद्यान विभाग की जमीन पर लगे करोड़ो रूपए के फलदार पौधे सूख चुके है। अपकारी गली के पीछे से साफाखाना रोड से जुड़ी संत कॉलोनी में सालोंभर गंदे पानी का जमाव बना रहता है। जिस कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि डुमरांव में स्वच्छता अभियान के नाम पर मचाई गई लूट की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इसके लिए सड़क पर उतर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। डा सैनी ने कहा कि डुमरांव तथ आस पास के क्षेत्र के लोग गंदे जल व गंदगी से उत्पन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे है। अधिकांश लोग चर्म रोग से ग्रसित हो रहे है। हाल के दिनों में डुमरांव क्षेत्र में बढ़े डेंगू की मरीजों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद की लापरवाही से डेंगू फैल रहा है।