पांच दिनों से जल गया हैं प्रखंड कार्यालय स्थित पीएचईडी के पानी टंकी का मोटर, बेखबर हैं विभाग
भीषण गंर्मी में बूंद बंद पानी के लिए तरस रहे है इस जलमीनार से जुड़े लोग
- खिरौली व लालगंज कड़वी सहित बड़े इलाके में होती है आपूर्ति
केटी न्यूज/डुमरांव
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचईडी के जलमीनार को मोटर पिछले चार पांच दिनों से जल गया हैं। जिस कारण इस जलमीनार से जुड़े लोगों को इस भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं। लोगों का कहाना है कि कि पिछलें पांच दिनों से इसमें तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति बाधित थी। जबकि बुधवार से पूरी
तरह से ठप हो गया हैं। बता दें कि पीएचईडी विभाग का यह जलमीनार डुमरांव का पहला पानी टंकी है। जिससे पहले पूरे शहर में आपूर्ति होती थी। फिलक्त इससे वार्ड 17 और वार्ड 18 के लालगंज कड़वी तथा खिरौली के अलावे स्टेशन रोड के किनारे आपूर्ति दी जा रही हैं। बता दें कि इसके पहले इसके जर्जर पाईपों के कारण भी
लोग अक्सर गंदे पानी की आपूर्ति होने की बात कहते है। खिरौली के अंशुमन चौबे, रामनाथ चौबे, बालकृष्ण चौबे, कृष्ण कुमार ओझा, गणेश राय, कौशल चौबे, पूर्व पार्षद जगनारायण राय, लालगंज कड़वी के सामाजिक कार्यकर्ता अमरेन्द्र तिवारी, सुनील गुप्ता, शंकर साह, संजय गुप्ता, सूरज प्रसाद गुप्ता, हजारी राय
आदि ने बताया कि पिछलें पांच दिनों से आपूर्ति बाधित होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों ने बताया कि इसके अलावे इस जलमीनार से अक्सर गंदे पानी की सप्लाई होती है। लालगंज कड़वी के अरूण शर्मा की मानें तो पानी के साथ मिट्टी भी आ जाती हैं। उन्होंने कहां कि जलापूर्ति
वाले पाइप कई जगहों पर फट गए हैं। जिसके चलते अक्सर गंदें पानी की आपूर्ति होती हैं। इस संबंध में विभागीय जेई से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि बुधवार को पानी टंकी का मोटर जल गया हैं। इसकी मरम्मत करवाई जा रही हैं। जल्दी ही आपूर्ति दुरूस्त करा ली जाएगी।