रोटरी जगदीश आई हॉस्पीटल में मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन शिविर आज
सोमवार को नगर के विष्णुमंदिर के पास स्थित रोटरी जगदीश आई हॉस्पीटल में मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा। यह आयोजन रोटरी क्लब बक्सर और जेपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्व. जगदीश प्रसाद के पावन स्मृति में आयोजित किया गया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को नगर के विष्णुमंदिर के पास स्थित रोटरी जगदीश आई हॉस्पीटल में मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा। यह आयोजन रोटरी क्लब बक्सर और जेपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्व. जगदीश प्रसाद के पावन स्मृति में आयोजित किया गया है।
मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में जरूरतमंदो रोगियों के मुफ्त जांच कर मोतियाबिंद का मुफ्त आपरेशन किया जायेगा। ट्रस्ट की ओर से रोगियों को मुफ्त दवा, खाना, चश्मा तथा ठहराने की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष स्व. जगदीश प्रसाद की पावन स्मृति में आंखों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का यह 18 वर्ष अनवरत जारी है।
ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि अब तक इस शिविर के माध्यम से हजारों गरीब लोगों का अंधापन दूर किया जा चुका है। रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल प्रत्येक शुक्रवार को गरीब तबके के लोगों का मुफ्त आंखों की जांच का सुविधा प्रदान कर रहा है। प्रत्येक माह स्कूली बच्चो के आंखों का मुफ्त जांच एवं इलाज किया जा रहा है। ताकि अंधापन की समस्या दूर हो सके।