लापरवाही बरतने वाली एएनएम को बख्शा नहीं जाएगा, होगी कार्रवाई

शनिवार को पीएचसी डुमरांव में प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक पीएचसी में बुलाई गई थी। इस बैठक का मुख्य बिंदु रहा टीकाकरण, एनसीडी, अनमोल कन्या उत्थान योजना सर्वे गहन से चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे पीएचसी प्रभारी डा. आर बी प्रसाद ने सभी से उनके द्वारा फिल्ड में किये गए कार्यों की जानकारी मांगी। सभी ने किये गए कार्य का रिपोर्ट सौंपा

लापरवाही बरतने वाली एएनएम को बख्शा नहीं जाएगा, होगी कार्रवाई

- एएनएम को टीकाकरण, एनसीडी, अनमोल व कन्या उत्थान योजना सर्वे पर हुआ गहन विचार 

केटी न्यूज/डुमरांव  

शनिवार को पीएचसी डुमरांव में प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक पीएचसी में बुलाई गई थी। इस बैठक का मुख्य बिंदु रहा टीकाकरण, एनसीडी, अनमोल कन्या उत्थान योजना सर्वे गहन से चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे पीएचसी प्रभारी डा. आर बी प्रसाद ने सभी से उनके द्वारा फिल्ड में किये गए कार्यों की जानकारी मांगी। सभी ने किये गए कार्य का रिपोर्ट सौंपा। जो एएनएम रिपोर्ट नहीं सौंपी उनकी जमकर खिंचाई की गई और उन्हें अल्टिमेटम देते हुए कहा गया की दुबारा ऐसा होने पर वेतन कटेगा और वरीय पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिये लिखा जाएगा।

  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरबी प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से टीकाकरण जरूरी है, उसी तरह से अन्य योजनाओं को धरातल पर करना जरूरी है। जो बताया जाता है, आदेश दिया जाता है, उसे सभी का अनुश्रवण करना जरूरी है। बारी-बारी से योजनाओं के मूल्यांकन के दौरान कई योजनाओं में कमी दिखाई दी। फिर सभी को बताया गया की इसकी जांच के लिये वरीय पदाधिकारियों की टीम कभी भी आ सकती है। ऐसे में सभी को कार्य की जिम्मेदारी को समझते हुए सही तरीके से काम को अंजाम तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाली एएनएम को बक्शा नहीं जाएगा, बल्कि उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।