चौसा स्टेशन रोड की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चिकालीन अनशन

बजरंग मोड़ से चौसा स्टेशन तक जाने वाली सड़क की बदहाली के खिलाफ अब स्थानीय ग्रामीण मुखर हो गए है। ग्रामीणों ने रविवार को इस मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।

चौसा स्टेशन रोड की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चिकालीन अनशन

केटी न्यूूज/चौसा

बजरंग मोड़ से चौसा स्टेशन तक जाने वाली सड़क की बदहाली के खिलाफ अब स्थानीय ग्रामीण मुखर हो गए है। ग्रामीणों ने रविवार को इस मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।

अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से मुख्य सड़क से स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इसके लिए ग्रामीणों व प्रतिनिधियों द्वारा मरम्मत के लिए विभाग व जन प्रतिनिधि को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क के मरम्मत के प्रति प्रतिनिधि तथा अधिकारी उदासीन बने है। 

बता दें कि चौसा रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए इस मार्ग से क्षेत्र से लगभग 40 से 50 गांव के लोग ट्रेन पकड़ने जाते है। लेकिन, खराब रास्ते के वजह से लोगो की ट्रेन छूट जाती है। आये दिन इस सड़क पर चलने वाली टोटो वाहन जर्जर व गड्ढेनुमा सड़क होने से पलट जाती है। जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते है। अब जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं होगा व समाधान नहीं निकाला जाएगा, धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर कन्हैया मालाकार, बब्बन प्रसाद, ठाकुर कानू, दिनेश कुशवाहा, रूपक, अजय साह, अन्नू राय, राजू चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।