जिला स्तरीय मुशायरा, सेमिनार व कार्यशालाओं के लिए रचनाएं आमंत्रित
जिला उर्दू भाषा कोषांग, बक्सर के प्रभारी पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को नई दिशा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु इस वर्ष मुशायरा, विचार-गोष्ठी, कार्यशाला और वाद-विवाद जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विगत वर्षों में आयोजित आयोजनों की सफलता को देखते हुए इस बार प्रतिभागियों का दायरा और व्यापक करने का निर्णय लिया गया है, ताकि अधिकतम स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके
-- उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को मिलेगी गति
केटी न्यूज/बक्सर
जिला उर्दू भाषा कोषांग, बक्सर के प्रभारी पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को नई दिशा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु इस वर्ष मुशायरा, विचार-गोष्ठी, कार्यशाला और वाद-विवाद जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विगत वर्षों में आयोजित आयोजनों की सफलता को देखते हुए इस बार प्रतिभागियों का दायरा और व्यापक करने का निर्णय लिया गया है, ताकि अधिकतम स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

कोषांग द्वारा जिले के उभरते और स्थापित शायरों, कवियों, लेखकों, विद्वानों, विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं से उनकी मौलिक रचनाएं, ग़ज़ल, नज़्म, कविता, आलेख और शोध सामग्री, आमंत्रित की गई हैं। इन रचनाओं का चयन कर प्रतिभागियों को आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा।
-- प्रतिभागियों की मुख्य श्रेणियां
शायर/कवि, वे स्थानीय या नए रचनाकार जो मुशायरा में अपनी ग़ज़ल, नज़्म अथवा अन्य काव्य-पाठ प्रस्तुत करना चाहते हों। लेखक/विद्वान, उर्दू भाषा एवं साहित्य या सामाजिक मुद्दों, जैसे नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, पर शोधपत्र, आलेख या भाषण देने वाले शिक्षाविद एवं लेखक। विद्यार्थी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जिन्हें भाषण, ग़ज़ल-पाठ, नज़्म या साहित्यिक गतिविधियों में रुचि हो।

इस पहल का उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उर्दू भाषा-साहित्य के संवर्धन को सुदृढ़ मंच प्रदान करना है। इच्छुक व्यक्ति जिला उर्दू भाषा कोशांग, समाहरणालय बक्सर में संपर्क कर सकते हैं अथवा अपनी सामग्री कार्यालय के ईमेल पर भेज सकते हैं।
