बिंदेडेरा से शराब की खेप बरामद, तस्कर फरार

सिमरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चांदपाली बिंदडेरा गांव स्थित एक घर से 14 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। हालांकि, शराब तस्कर घर के पिछले दरवाजे के रास्ते भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बिंदेडेरा से शराब की खेप बरामद, तस्कर फरार

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चांदपाली बिंदडेरा गांव स्थित एक घर से 14 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। हालांकि, शराब तस्कर घर के पिछले दरवाजे के रास्ते भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदपाली बिंदडेरा निवासी छोटक बिंद पिता बिंदेश्वरी बिंद अपने घर से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक व वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद तत्काल उसके घर छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस को देखते ही वह पिछले दरवाजे से भाग खड़ा हुआ। तलाशी अभियान के दौरान उसके घर से 14 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।