बेजुबानों की सेवा कर मानवता की मिशाल पेश कर रहे डुमरांव के युवा अजय राय
आमजन से की अपील... बेजुबानों को हर दिन जरूर दें दाना-पानी
केटी न्यूज। डुमरांव
पशु-पक्षियों के लिए गर्मी का मौसम बेहद कष्टदायी होता है। एक तो तेज धूप और गर्मी का सितम, ऊपर से दाना-पानी की तलाश में मीलों भटकने का मर्म उनसे बेहतर भला कौन जान सकता है। कई बार तो भोजन और पानी ढूंढ़ते-ढूंढ़ते उनकी जान तक निकल जाती है।
ये बेजुबान भला अपना दर्द किसे सुनाएंगे। इन्हीं बेजुबानों के दर्द को महसूस किया है डुमरांव के युवा समाजसेवी अजय राय ने। उन्होंने मानवता की मिशाल पेश करते हुए परिंदो के लिए दाना-पानी देने की कवायद शुरू की है। पक्षी मित्र अभियान के तहत अपने घर की छत के आलावा विभिन्न मंदिरों, बगीचा तथा पार्कों में जाकर पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा में दाना और पानी रख रहे हैं,
साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों ने अजय के इस नेक पहल की सराहना करते हुए प्रकृति के हित में उठाया गया कदम बताया है। वहीं अजय राय ने लोगों से मानवीय अपील करते हुए कहा है कि पशु-पक्षी ही इस प्रकृति की विधिवता को संतुलित रखते हैं।
पशु-पक्षी के बिना मनुष्य के जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है, ऐसे में उनका जीवन बचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इसलिए हम सभी को आगे आकर इनके बचाव के लिए आवश्यक पहल करनी चाहिए।