बक्सर की सभी चार विधानसभा सीटो पर निशाने पर लगेगा एनडीए का तीर - कुशवाहा

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डुमरांव विस क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अमथुआ में आयोजित एक जनसभा के दौरान जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में लोगों से अपील की।

बक्सर की सभी चार विधानसभा सीटो पर निशाने पर लगेगा एनडीए का तीर - कुशवाहा

-- अमथुआ में जनसभा के दौरान जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा का आह्वान, बोले एनडीए के प्रति जनता में है जबदस्त उत्साह, जिले की चारों सीट पर होगी एनडीए की प्रचंड जीत

केटी न्यूज/डुमरांव

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डुमरांव विस क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अमथुआ में आयोजित एक जनसभा के दौरान जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि डुमरांव में एनडीए गठबंधन की सरकार ने विकास की जो गाड़ी चलायी है, उसे न केवल जारी रखना है, बल्कि और रफ्तार देना है। इसके लिए एनडीए को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में डुमरांव ने विकास के कई नए आयाम छुए हैं। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है, साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने में जदयू सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।

उन्होंने विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। खेतों में लगे मोटर तक सुरक्षित नहीं थे और दिन दहाड़े लूट की घटनाएं आम हो गई थीं। उस कालखंड में लोग भय के साये में जीने को मजबूर थे और शाम होते ही बाजार वीरान हो जाता था। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या वह अंधेरे के उसी दौर में वापस लौटना चाहती है, उन्होंने कहा कि आज स्थिति पूरी तरह भिन्न है और डुमरांव ने विकास व सुरक्षा दोनों मोर्चों पर सकारात्मक बदलाव देखे हैं।

रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने कहा कि एनडीए शासन में कृषि क्षेत्र को मजबूती मिली है। किसानों के लिए कई लोकहितकारी योजनाओं का संचालन किया गया, जिसका सीधा लाभ खेत व खेतिहर दोनों को मिला है। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने तथा तकनीकी शिक्षा के प्रसार का भी उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के क्षेत्र में जदयू सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप आज महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।

रवि ने डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह की तारीफ की और कहा कि वे पढ़े लिखे तथा सुलझे प्रत्याशी है। उनके पास डुमरांव विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विस क्षेत्र बनाने का विजन है। उन्होंने कहा कि इस बार जिले सहित पूरे राज्य में एनडीए के पक्ष में जबदस्त लहर चल रही है तथा बक्सर की सभी चार विधानसभा सीटो पर इस बार एनडीए का तीर निशाने पर लगेगा।