बक्सर में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, एक दिन में होगा हजारों विवादों का निपटारा
न्यायालय की लंबी तारीखों और भाग-दौड़ से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। यहां एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों तक मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाएगा।

केटी न्यूज/बक्सर
न्यायालय की लंबी तारीखों और भाग-दौड़ से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। यहां एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों तक मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाएगा।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्षित सिंह के नेतृत्व में कुल 12 पीठों का गठन किया गया है। प्रत्येक पीठ पर न्यायिक अधिकारी और पैनल अधिवक्ता मिलकर सुनवाई करेंगे। इन पीठों में वैवाहिक विवाद, बैंकिंग विवाद, बिजली बिल, परिवहन संबंधी मामले, दीवानी व आपराधिक मामले शामिल होंगे।
पहली पीठ में वैवाहिक विवाद और भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े मामले देखे जाएंगे। दूसरी और तीसरी पीठ में इंडियन बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के विवाद सुलझाए जाएंगे। चौथी और पांचवीं पीठ में बिजली तथा सेन्ट्रल बैंक से जुड़े मामले रखे गए हैं। छठवीं से नौवीं पीठ तक दीवानी, आपराधिक और अन्य बैंकिंग विवादों पर सुनवाई होगी। दसवीं से बारहवीं पीठ में परिवहन, एसडीजेएम व पंजाब नेशनल बैंक जैसे मामलों पर फैसला होगा।
-- त्वरित और आसान न्याय का मंच
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा दयाल ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य आम जनता को त्वरित, सस्ता और सरल न्याय उपलब्ध कराना है। यहां वादी और प्रतिवादी की सहमति से विवादों का समाधान होता है, इसलिए फैसले को बाद में चुनौती नहीं दी जा सकती।
-- न्यायिक कर्मियों की सक्रिय मौजूदगी
लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों के साथ पैनल अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी भी मौजूद रहेंगे। ताकि किसी भी वादी को प्रक्रिया में कठिनाई न हो और सभी मामलों का निपटारा उसी दिन हो सके। इस आयोजन से न सिर्फ अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कम होगा, बल्कि आम जनता को भी राहत मिलेगी। उम्मीद है कि 13 सितम्बर का यह दिन बक्सर के कई परिवारों और पक्षकारों के लिए न्याय पाने की राह आसान करेगा।