राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर एसडीओ ने दी मतदाता सूची पुनरीक्षण की जानकारी
- नयें मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व माइग्रेट का नाम हटावाने में सहयोगी की हुई अपील
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एसडीएम कुमार पंकज की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रखंड व नगर अध्यक्षों के साथ ही प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में एसडीओ ने उन्हें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण की जानकारी दी और उनसे नयें मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं का
नाम सूची में जोड़वाने तथा माइग्रेट या मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। एसडीओ ने बताया कि अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। वैसे युवक या युवती जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है वे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वा सकते है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरा
होने के बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद दावा व आपत्ति के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि अंतिम रूप से 5 जनवरी 2024 को फाईनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में कई राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, प्रमुख कार्यकर्ता व प्रशासनिक कर्मी मौजूद थे।