बक्सर में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक संपन्न, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर

बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को बक्सर परिसदन में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बिहार विधानसभा प्रभारी मनीष यादव मौजूद रहे। इस अवसर पर बक्सर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रभारी और अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

बक्सर में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक संपन्न, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को बक्सर परिसदन में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बिहार विधानसभा प्रभारी मनीष यादव मौजूद रहे। इस अवसर पर बक्सर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रभारी और अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और कांग्रेस की गारंटी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में विधायक मनीष यादव ने कहा कि बक्सर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश, प्रतिबद्धता और राहुल गांधी के संकल्पों के प्रति समर्पण सराहनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले गरीब, वंचित और असहाय लोगों पर केंद्र का रवैया दमनात्मक है, लेकिन कांग्रेस हर मतदाता तक पहुंचकर इसके खिलाफ आवाज उठाएगी।

उन्होंने कांग्रेस के प्रमुख वादों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 दिव्यांग पेंशन, महिलाओं को 2500 मासिक सहायता, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज और भूमिहीनों को आवास योजना जैसे वादे प्राथमिकता से लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है।

इस अवसर पर बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी, चैनपुर विधायक विश्वनाथ राम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला देवी, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, जय राम राम, राजू वर्मा, संजय दुबे, प्रो. पी.के. मिश्रा, सत्यदेव ओझा, इं. रामप्रसाद द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।