ट्रेन से कटकर सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दानापुर-बक्सर रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बासुदेवा थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश सिंह के रूप में की गई है।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
दानापुर-बक्सर रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बासुदेवा थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश सिंह के रूप में की गई है।
घटना उस वक्त हुई जब आरा-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन अप लाइन पर टुड़ीगंज स्टेशन से खुल रही थी। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बक्सर से पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बाद में शव का परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया।रेल पुलिस के अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।