भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में टेका मत्था

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के भूमि राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम ब्रह्मपुर पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूजन-अर्चन किए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में टेका मत्था

- बोले राजस्व मंत्री पांचवी कक्षा तक रघुनाथपुर में हुई है मेरी पढ़ाई, बचपन से मिलता रहा है बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का आशीर्वाद

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के भूमि राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम ब्रह्मपुर पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूजन-अर्चन किए। उनके ब्रह्मपुर पहुंचने पर सबसे पहले गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक शंभूनाथ पांडेय ने गंगा समग्र की पट्टा व अंग-वस्त्र से स्वागत व अभिनन्दन किया। बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित मंदिर प्रांगण स्तिथ शिवगंगा सरोवर पर शम्भू नाथ पांडेय के नेतृत्व में आरती में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आज नवरात्रि के अवसर पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का दर्शन कर राज्य व देश की खुशहाली के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। मेरा ब्रह्मपुर से बहुत पुराना रिश्ता है, रघुनाथपुर में रहकर पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, धीरेंद्र तिवारी, प्रदीप रय, मनोज सिंह, भुटेली तिवारी, पंचू वर्मा (लोजपा नेता), दुर्गावती चतुर्वेदी, शिवजी चौधरी, श्रीकांत पांडेय, संजय, बजरंगी सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।