रघुनाथपुर में ग्रामीणों ने की आईपीएस आनंद मिश्र को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग

रघुनाथपुर में ग्रामीणों ने की आईपीएस आनंद मिश्र को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

शनिवार को रघुनाथपुर में टीम आनंद मिश्र की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं एवं रणनीति पर चर्चा हुई। बता दें कि असम-मेघालय कैडर में 2011 बैच के तेजतर्रार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आनंद मिश्र के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन देने और बक्सर संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच स्थानीय लोगों में हर्ष है और उनके इस्तीफा देने से उम्मीद की एक किरण भी जगी है।

स्थानीय ग्रामीण आरा के वर्तमान सांसद आर के सिंह से उनकी तुलना कर रहे है। ग्रामीणों के अनुसार अगर आईपीएस आनंद मिश्र लोकसभा चुनाव लड़ते है तो बक्सर की जनता की स्थानीय प्रत्याशी की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने के साथ साथ बक्सर को एक बेहतरीन जनप्रतिनिधि भी मिलेगा। वे मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर विधानसभा के पड़सौरा गांव के है।

पुराने परिसीमन में शाहपुर बक्सर लोकसभा का ही हिस्सा था। हालांकि इनके पूर्वज बक्सर जिले के इटाढी थानांतर्गत जिगना गांव के रहने वाले थे। उनकी गिनती असम के बेहद तेज तर्रार पुलिस अफसर में होती है। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने जनसेवा को काफी महत्व दिया है। वह अपनी मासिक आय का एक तिहाई हिस्सा अनाथालय और वृद्धाश्रम को दान कर देते हैं।

आईपीएस आनंद मिश्र परम फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं, जो एक गैर सरकारी संगठन है जो गरीब और मेधावी छात्रों की मदद के साथ साथ कई स्थानों पर रक्तदान अभियान आयोजित करता है। अपने गृह क्षेत्र बक्सर के लोगों से इनका गहरा लगाव रहा है।

आईपीएस मिश्रा बक्सर में होने वाले तमाम आयोजनों में भागीदारी के साथ ही स्थानीय स्तर हर तबके के लोगों के साथ मिलते जुलते और हर संभव मदद करते रहते है। अभी पिछले दिनों बक्सर संसदीय क्षेत्र में इनके नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया गया था जिसे लोगों

का भरपूर समर्थन और प्यार मिला था। बैठक में उपस्थित लोगों ने उनकी प्रशासनिक कर्मठता के साथ साथ जनसेवा की भावना पर चर्चा करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता गोपाल सिंह ने व संचालन शैलेश

कुमार ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन शम्भू चंद्रवंशी ने किया। मौके पर रवि मिश्र, नित्यानंद ओझा, सुबोध जायसवाल, आशीष ठाकुर, सुशील उपाध्याय, आनंद शर्मा, मु. मुमताज, सोनू दुबे, विशाल सिंह, भोला साह, संतोष, शुभम, अनीश, आकाश, प्रिंस तथा अन्य लोग उपस्थित थे।