निक्षय मित्र योजना टीबी मरीजों की पोषण की कमी को दूर करने में सहायक - डीडीसी

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में टीबी के इलाजरत मरीजों को निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लिया जा रहा है।

निक्षय मित्र योजना टीबी मरीजों की पोषण की कमी को दूर करने में सहायक - डीडीसी

- उप विकास आयुक्त ने दो टीबी मरीजों को लिया गोद, दिया फूड बास्केट

केटी न्यूज/बक्सर 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में टीबी के इलाजरत मरीजों को निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लिया जा रहा है। जिससे टीबी मरीजों की पोषण की कमी दूर किया जा सके। इस क्रम में बुधवार को उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने टीबी के दो मरीजों को गोद लिया। साथ ही, इस दौरान उन्होंने गोद लिए गए दोनों मरीजों को पोषण की पोटली (फूड बास्केट) प्रदान की।

इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि विभाग की यह पहल काफी सराहनीय है। कहा कि यक्ष्मा विभाग के द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी से इलाजरत मरीज को उपचार शुरू होने 84 दिनों के लिए 1500 रुपये की पहली किस्त और 84 दिन के बाद 1500 रुपये की दूसरी किस्त मरीजों के खाते में भेजी जा रही है। 

साथ ही, निक्षय मित्र योजना उनकी पोषण की कमी को दूर करने में काफी सहायक साबित होगा। उन्होंने जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पोषण पोटली की सामग्री का उपयोग सिर्फ टीबी के मरीज ही करें। इसके लिए विभागीय कर्मचारी उनका नियमित फॉलो-अप करते रहे।

टीबी रोगियों की उपचार के साथ पौष्टिक आहार जरूरी

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया कि जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी जिले के दो टीबी मरीजों को गोद लिया है। जिनको उनके द्वारा फूड बास्केट उपलब्ध कराया है। टीबी मरीज को उपचार के दौरान पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। दवा के साथ-साथ पौष्टिक आहार मिलने से टीबी मरीज की रिकवरी जल्दी होती है।

इसलिए केंद्र सरकार व यक्ष्मा विभाग ने निक्षय मित्र योजना की शुरुआत की है। उन्होंने जिले के सक्षम लोगों, जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संस्थाओं से कदम बढ़ाकर टीबी उन्मूलन अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए टीबी के इलाजरत मरीजों को गोद लेने की अपील की।

मौके पर जिला यक्ष्मा के केंद्र प्रभारी डीपीसी कुमार गौरव, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, प्रधान लिपिक मनीष श्रीवास्तव, डीपीएस उत्तम कुमार, एसटीएस राहुल कुमार व अन्य मौजूद रहे।