बकाया अनुदान राशि की मांग को लेकर शिक्षकों ने सीएम सहित मंत्री का फूंका पुतला
डुमरांव स्थित इंटर कॉलेज परिसर में उत्तीर्ण छात्रों के संख्या पर मिलने वाले अनुदान भुगतान में 10 वर्षों से हो रही देरी को लेकर शिक्षक आक्रोशित हो गये। गुरुवार को कॉलेज परिवार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव स्थित इंटर कॉलेज परिसर में उत्तीर्ण छात्रों के संख्या पर मिलने वाले अनुदान भुगतान में 10 वर्षों से हो रही देरी को लेकर शिक्षक आक्रोशित हो गये। गुरुवार को कॉलेज परिवार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।
महाविद्यालय परिवार का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से छात्रों के उत्तीर्णता के आधार पर उन्हें जो अनुदान राशि दी जानी थी, वह कई वर्षों से लंबित है। बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उल्टा मंत्रीगण इस संवेदनशील मुद्दे पर तरह-तरह के गैर-जिम्मेदाराना और उल-जुलूल बयान देकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि बकाया अनुदान का अविलंब भुगतान किया जाए और मंत्रीगण सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण मिश्रा, डॉ. धन जी पाठक, प्रो. सतीश कुमार, प्रो. आनंद ओझा, प्रो. निशा जायसवाल, मुकुल गौतम, कमला कांत त्रिपाठी, प्रो. सुभाष सिंह, नन्दा सिंह, बाल्मीकि दूबे, ओम प्रकाश गुप्ता और मनोज प्रभाकर सहित कई शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे।