मां सरस्वती की मुर्ति विसर्जन कर लौट रही अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी 14 छात्र दबे, दो छात्राओं कि दर्दनाक मौत
शुक्रवार की शाम मां सरस्वती की मुर्ति विसर्जित कर लौट रही अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें 14 स्कूली छात्र ट्रॉली में दब गए। वहीं दो नवीं की छात्राओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.............
केटी न्यूज/बेगूसराय
शुक्रवार की शाम मां सरस्वती की मुर्ति विसर्जित कर लौट रही अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें 14 स्कूली छात्र ट्रॉली में दब गए। वहीं दो नवीं की छात्राओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से सात घायल छात्रों को बाहर निकाल कर बखरी पीएचसी में ले जाया गया। जबकि 5 का ईलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। दुघर्टना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरस थानसिंह मोइन के पास हुई।
सूत्रों के अनुसार सरस्वती पूजा निजी कोचिंग सेंटर में हुई थी। जिसके विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से छात्र गए थे। लौटने के दौरान यह भयावह हादसा हुआ। मृत दोनों छात्राओं की पहचान करैटांड निवासी स्वीटी कुमारी (13) पिता अमरजीत कुमार सोनम कुमारी (14) पिता शिवजी ठाकुर के रूप में हुई है।
बखरी पीएचसी में चल रहा 7 घायलों का इलाज बखरी थाना की पुलिस ने बताया कि मयंक कुमार पिता मनोहर महतो, सुनैना कुमारी पिता स्व. संजय महतो, संध्या कुमारी पिता गरीब महतो, कामिनी कुमारी पिता मोहित महतो, मनीषा कुमारी पिता कैलाश महतो, पूनम कुमारी पिता देवनारायण महतो व दुर्गा कुमारी पिता मनोज गोस्वामी का ईलाज बखरी पीएचसी किया जा रहा है। वहीं पांच अन्य घायलों को प्राइवेट क्लिीनिक में चल रहा है।