खुशी में मातम: बरात से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुघर्टना बिहार के नावादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में केएलस कॉलेज के पास शनिवार की रात करीब दो बजे हुआ। दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए है। वहीं तेज अवाज सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकले तो देखा की ट्रक व कार के बीच टक्कर हुई है।

खुशी में मातम: बरात से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

केटी न्यूज/पटना

तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुघर्टना बिहार के नावादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में केएलस कॉलेज के पास शनिवार की रात करीब दो बजे हुआ। दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए है। वहीं तेज अवाज सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकले तो देखा की ट्रक व कार के बीच टक्कर हुई है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान  राकेश कुमार उर्फ पंकज (40) और रंजीत कुमार उर्फ नाथन (40),धीरेंद्र कुमार (33) के रूप में हुई है। मृतक एक ही गांव छोटी पाली गांव के रहने वाले है। वहीं घायल दुर्गा कुमार और जय नंदन कुमार का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों के अनुसार छोटी पाली गांव के रहने वाले गणेश विद्यार्थी के बेटे की शादी में रोह प्रखंड के धनाम गांव गये थे। वहां वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान नवादा नगर क्षेत्र के केएलएस कॉलेज के पास ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। दुघर्टना के बाद ट्रकचालक गाड़ी छोड़कर मौके पर फरार हो गया था। ट्रक का नंबर तेलंगाना का है। दुघर्टना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कागजी कार्रवाई के बाद तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुघर्टना में तीन एक ही गांव के तीन लोगों के मौत के पुरी तरीके सन्नाटा पसरा हुआ है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। नवादा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने दुघर्टना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।