विदेश जा रहे दोस्त को पटना एयरपोर्ट से छोड़ कर लौट रहे तीन की सड़क दुघर्टना में मौत

विदेश जा रहे दोस्त को एयरपोर्ट छोड़कर वापस लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन दोस्तों की मौत मौके पर हो गयी। जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार की सुबह गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हुई। दुघर्टना इतना भयावह थी कि गाड़ी पुरी तरह से साफ हो गयी तीन लोग उसी में फंसे रह गये।

विदेश जा रहे दोस्त को पटना एयरपोर्ट से छोड़ कर लौट रहे तीन की सड़क दुघर्टना में मौत

केटी न्यूज/पटना/छपरा

विदेश जा रहे दोस्त को एयरपोर्ट छोड़कर वापस लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन दोस्तों की मौत मौके पर हो गयी। जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार की सुबह गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हुई। दुघर्टना इतना भयावह थी कि गाड़ी पुरी तरह से साफ हो गयी तीन लोग उसी में फंसे रह गये। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से चार लोगों को निकाला गया। जिसमें तीन मृत थे। दुघर्टना की सूचना मिलते ही गोरयाकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

गंभीर रूप से घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के शेखमुहल्ला निवासी मो आजाद (45), एहसानुल हक (40) और जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी अबरार अली (35) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मो आजाद अपने चचेरे भाई मुराद (जो विदेश जा रहे थे) को छोड़ने पटना एयरपोर्ट गए थे और उनको ड्रॉप कर लौट रहे थे। बरार अली (जो कतर से पटना एयरपोर्ट आए थे) को सवारी के तौर पर गाड़ी बैठा लिया। आने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।