मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराई

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी उससे टकरा गई है।एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच डिरेल हुए हैं, उनमें आग भी लगी है।यह ट्रेन बिहार के दरभंगा जा रही थी।

मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराई
Accident

केटी न्यूज़/दरभंगा

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी उससे टकरा गई है।एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच डिरेल हुए हैं, उनमें आग भी लगी है।यह ट्रेन बिहार के दरभंगा जा रही थी।घटना के बाद सामने आए वीडियो में हादसे की जगह पर आग लगी हुई देखी जा सकती है।

यह घटना शुक्रवार की रात 8 बजकर 27 मिनट के आसपास की है।जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी।ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री के साथ ही चालक दल को जोरदार झटका लगा।इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई।इस हादसे में 20 लोगों के जख्मी होने की सूचना है।इस टक्कर में ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन में बैठे 20 से ज्यादा लोग जख्मी होने की सूचना है।

इस दुर्घटना के कारण चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है। रेलवे परिचालन को सामान्य करने के प्रयास में लगे हैं। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल पर सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल भी पहुंच गया है।मौके पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है।