ट्रैक्टर चालक की मौत से हुआ हंगामा,आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप पर पथराव के बाद लगाई आग

दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में उसरी पुल पर लोडेड ट्रैक्टर नाले में पलट गया।हादसे में चालक की मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक की मौत से हुआ हंगामा,आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप पर पथराव के बाद लगाई आग
Accident

केटी न्यूज़/पटना

दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में उसरी पुल पर लोडेड ट्रैक्टर नाले में पलट गया।हादसे में चालक की मौत हो गई।मृतक चालक की पहचान शाहपुर निवासी पप्पू यादव के बेटे रोशन कुमार के रूप में हुई है। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक के भाई मंटू कुमार ने बताया कि रोशन कुमार रोड़ा लेकर उसरी की ओर जा रहा था। पुल पर पुलिस की गश्ती टीम पैसे वसूल रही थी।पैसे मांगने पर चालक सराय की ओर गाड़ी की ओर भागने लगा। इस दौरान उसरी पुल पर गाड़ी बड़े नाला में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। रोशन की मौत के बाद लोग आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।आक्रोशित भीड़ ने गोलगप्पे वाले की भी पिटाई कर दी और उसका ठेला पलट दिया।हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया।पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी।  इस दौरान पुलिस ने 2 से 3 राउंड फायरिंग भी की, लेकिन विरोध करने पर सुरक्षाबलों को पीछे हटना पड़ा।पथराव में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।पुलिस पर पथराव और पुलिस जीप को आग को हवाले करने के मामले में शाहपुर पुलिस ने 19 लोगो को मंगलवार की रात हिरासत में लिया था। इसमें लगभग 15 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

घटना की सूचना पर एएसपी दीक्षा, एसडीओ प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची।  एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत लिया है। मौके पर शाहपुर, दानापुर, रूपसपुर और खगौल पुलिस कैंप कर रही है। एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।मामले की छानबीन की जा रही है।