ट्रेन के चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल।

ट्रेन के चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल।
रोते बिलखते परिजन

 इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

केटी न्यूज़ /जहानाबाद

गया पटना रेल खंड पर कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई ,और एक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जाता है कि रविन्द्र दास मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी है विष्णुदेव ओक्षा जो बेला बीरा गांव का निवासी है,  सभी तीनों लोग मजदूरी का काम करते हैं

कोर्ट हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी पटना की तरफ से जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई इसके चपेट में तीन लोग आ गए जिसमें रविंद्र दास सहित दो लोगों का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विष्णु देव ओझा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी

गई घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया वही दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया घायल व्यक्ति को गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया है। एक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है

पुलिस अपने स्तर से पहचान करने में जुटी हुई है। लेकिन अचानक ट्रेन के चपेट में आने से दो लोगों की मौत होने के बाद होल्ट पर अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मृतक की परिवार जनों को दिया गया मौत की खबर सुनकर उसके परिवारजन दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है।

आसपास के लोगों का कहना है कि घटना का कारण कुहासा भी बताया जा रहा है कुहासे के कारण इन लोगों को ट्रेन दिखाई नहीं दिया जिसके कारण इन लोग रेलवे ट्रैक पर करना चाह रहे थे। तभी अचानक ट्रेन

आ गई इसके चपेट में आने से यह घटना घट गई। गया पटना रेल खंड पर रेलवे ट्रैक पार करने के कारण लगातार घटना घट रही है लेकिन लोग घटना से सीख नहीं ले रहे हैं जिसके कारण घटना घट रही है।