चौसा थर्मल पावर प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण
बक्सर की नई जिलाधिकारी साहिला ने शुक्रवार को चौसा थर्मल पावर प्लांट का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट क्षेत्र, रेलवे गलियारे, कोयला भंडारण स्थल तथा विभिन्न तकनीकी इकाइयों की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता, जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी चौसा मौजूद रहे। वहीं पावर प्लांट प्रबंधन की ओर से मुख कार्यपालक अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी और सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-- स्थानीय रोजगार से लेकर पर्यावरण नियंत्रण तक दिए सख्त निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर की नई जिलाधिकारी साहिला ने शुक्रवार को चौसा थर्मल पावर प्लांट का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट क्षेत्र, रेलवे गलियारे, कोयला भंडारण स्थल तथा विभिन्न तकनीकी इकाइयों की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता, जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी चौसा मौजूद रहे।

वहीं पावर प्लांट प्रबंधन की ओर से मुख कार्यपालक अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी और सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्लांट संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, कोयला परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण और जनहित से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
-- स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता का आदेश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्लांट में कुशल और अकुशल दोनों श्रेणियों में स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्लांट प्रबंधन से रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि स्थानीय लोगों को उचित अवसर देना प्लांट प्रबंधन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

-- कोयला धूल से बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता
रेलवे गलियारे और भंडारण क्षेत्र में फैली कोयला धूल की समस्या को गंभीर बताते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक उपाय अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित जल छिड़काव, धूल नियंत्रण मशीनों के उपयोग, ढुलाई व्यवस्था में सुधार और परिवहन वाहनों पर आवरण अनिवार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए।
-- वनीकरण अभियान तेज करने का निर्देश
प्लांट क्षेत्र और आसपास हरित आवरण बढ़ाने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वन प्रमंडल अधिकारी के साथ समन्वय कर प्रत्येक चरण की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए।उन्होंने पावर प्लांट में अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन उपकरण, आपातकालीन निकास मार्ग तथा प्रशिक्षण व्यवस्था की पुनःजांच करने और सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

-- नो फ्लाइंग जोन का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
प्लांट की रणनीतिक महत्ता और सुरक्षा दृष्टि से जिलाधिकारी ने चौसा थर्मल पावर प्लांट क्षेत्र को ‘नो फ्लाइंग ज़ोन’ घोषित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।निरीक्षण के अंत में डीएम ने कहा कि सभी विभाग एवं प्लांट प्रबंधन तय समय सीमा के भीतर अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें और निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई ढिलाई न बरतें।
