वार्ड पार्षदों के साथ कार्यकारी चेयरमैन ने ईओ का किया घेराव
नगर परिषद गुरूवार को पूरे दिन हंगामे की स्थिति बनी रही। नप ईओ मनीष कुमार पर संवेदक मनमानीपूर्ण कार्य करने का आरोप लगा रहे थे। इधर लगभग एक माह के बाद ईओ मनीष कुमार ने कार्यालय पहुंच अपना कार्यभार संभाला। ईओ जैसे ही अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे नगर परिषद क्षेत्र में कार्य करने वाले संवेदकों की भीड़ जमा हो गई।

-- नगर परिषद में पूरे दिन हो-हंगामा की स्थिति बनी रही, ईओ पर मनमानी कार्य करने का लगाया आरोप
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद गुरूवार को पूरे दिन हंगामे की स्थिति बनी रही। नप ईओ मनीष कुमार पर संवेदक मनमानीपूर्ण कार्य करने का आरोप लगा रहे थे। इधर लगभग एक माह के बाद ईओ मनीष कुमार ने कार्यालय पहुंच अपना कार्यभार संभाला। ईओ जैसे ही अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे नगर परिषद क्षेत्र में कार्य करने वाले संवेदकों की भीड़ जमा हो गई।
काम कराकर भुगतान के लिये सभी ईओ का इंतजार कर रहे थे। इधर ईओ के द्वारा अपने चहेते संवेदकों का भुगतान के लिये चेक काटे जाने को लेकर, जिसका नहीं कटा हंगामा करने लगे। तीन बार हंगामें की ऐसी ऐसी स्थिति बनी की लगा जैसे ईओ से मारपीट हो जाएगी। ईओ से नाराज चल रहे कार्यवाहक चेयरमैन विकास कुमार ने उपेक्षित संवेदकों को साथ देते हुए उनके साथ शामिल हो गए। गुरूवार को पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा।
इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यवाह चेयरमैन ने कहा कि नप के कार्यों में काफी अनियमितता बरती जा रही है। ईओ अपने मनमाने ढंग से भुगतान करने के आदेश और चेक काट रहे हैं। जब से चेयरमैन का पद रिक्त हुआ है, उनकी मनमानी चरम पर है। जो भी भुगतान किया जा रहा है, उसकी सूचना हमें नहीं दी जा रही है। नगर में कार्य कैसे हुए हैं, इसको देखने वाला भी कोई नहीं है। इस मनमानी की शिकायत डीएम और विभाग के प्रधान सचिव से कर दी गई है।
कई संवेदकों ने बताया की ईओ के लिये सभी एक समान हैं, लेकिन इन्होंने पक्षपातपूर्ण कार्य कर आपस में ही लड़वा दिया है। संवेदकों का कहना है कि कर्ज लेकर मजदूरों और समाग्री का भुगतान किया गया है। भुगतान में विलंब होने से कर्ज का पैसा बढ़ता जा रहा है। ईओ को सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। सभी ईओ को यहां से हटाने की बात भी कर रहे थे, इसके लिये धरना-प्रदर्शन भी हो सकता है।
इस संबंध में ईओ से जब बात की गई तो उन्होंने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि मुझपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी का भुगतान किया जाएगा।