जीवनदायी है रक्तदान और नेत्रदान, सामाजिक जिम्मेवारी का सभी करें निर्वहन - डॉ. मेजर पीके पांडेय

रविवार को इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आई ई एस एम) बक्सर की विशेष बैठक मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष सह बक्सर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पी. के. पाण्डेय तथा जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने संयुक्त रूप से की। संचालन लेफ्टिनेंट आर. बी. ओझा ने किया। इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों समेत लगभग 200 पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं ने

जीवनदायी है रक्तदान और नेत्रदान, सामाजिक जिम्मेवारी का सभी करें निर्वहन - डॉ. मेजर पीके पांडेय

-- आई ई एस एम बक्सर की विशेष बैठक में वीरांगनाओं संग 200 पूर्व सैनिकों ने दिखाई एकता

--  पूर्व सैनिकों की एकजुटता, नेत्रदान-रक्तदान पर जोर

केटी न्यूज/बक्सर

रविवार को इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आई ई एस एम) बक्सर की विशेष बैठक मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष सह बक्सर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पी. के. पाण्डेय तथा जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने संयुक्त रूप से की।  संचालन लेफ्टिनेंट आर. बी. ओझा ने किया। इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों समेत लगभग 200 पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं ने

उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठन की मजबूती का परिचय दिया। बैठक में नेत्रदान सक्षम पखवाड़ा टीम के सचिव अतीश कुमार सिंह एवं प्रमुख दृष्टि प्रकोष्ठ के प्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह ने नेत्रदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। दोनों अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। डॉ. मेजर पी. के. पाण्डेय ने रक्तदान और नेत्रदान को जीवनदायी बताते हुए इसे सामाजिक जिम्मेदारी बताया। रक्त वीरों को भी सम्मानित किया गया।

-- संगठन की ताकत और सहयोग

सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए संगठन के मुख्य सलाहकार सूबेदार राधा मोहन पासवान ने नाश्ता कराने हेतु चार हजार रुपये की सहयोग राशि दी, जिन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान 11 सैनिकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभी प्रखंड अध्यक्षों ने घर-घर सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। सैनिकों और वीरांगनाओं द्वारा रखी गई समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी पदाधिकारियों ने दिया।

-- पीसीडीए और अधिकारियों की सराहना

बैठक में उपस्थित सैनिकों ने एक स्वर में पीसीडीए प्रधान नियंत्रक, अधिकारीगण और अधिकारी मनोज सिंह के कार्यों की सराहना की। जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने कहा कि आई ई एस एम बक्सर स्वच्छ छवि वाला संगठन है, जो सभी सैनिकों को समान सम्मान देता है। सभा के अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जनरल सतवीर सिंह जिंदाबाद, मेजर पी. के. पाण्डेय जिंदाबाद सहित कई नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

-- बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों की रही मौजूदगी

बैठक में कैप्टन बी. एन. पाण्डेय (सभापति), महासचिव कैप्टन श्री निवास सिंह, कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, उपसभापति सूबेदार मेजर द्वारिका पाण्डेय, सचिव सूबेदार हरेंद्र मिश्रा समेत दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे। वीरांगना मीरा देवी, सावित्री देवी, कौशल्या देवी सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक भी शामिल हुए।

अंत में सभापति कैप्टन बी. एन. पाण्डेय ने सभी सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।