दिव्यांगों ने अपने हक और अधिकार के लिये अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन
अनुमंडल मुख्यालय पर सोमवार को दिव्यांगों ने अपने हक और अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन किया। इनके प्रदर्शन के दौरान काफी अफरा-तफरी मची रही। जब इनका प्रदर्शन चल रहा था तब एसडीओ राकेश कुमार और डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी का चेम्बर खाली पड़ा हुआ था।
- एसडीओ और डीएसपी के नहीं रहने पर जतायी नाराजगी
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल मुख्यालय पर सोमवार को दिव्यांगों ने अपने हक और अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन किया। इनके प्रदर्शन के दौरान काफी अफरा-तफरी मची रही। जब इनका प्रदर्शन चल रहा था तब एसडीओ राकेश कुमार और डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी का चेम्बर खाली पड़ा हुआ था। इनके खाली पड़े चेम्बर को देख दिव्यांगों नाराजगी जतायी। फिर धरना-प्रदर्शन जिस उद्देश्य के लिये किया था, उस पर दिव्यांगों ने बोलना शुरू किया। इनका कहना था कि दिव्यांग भाई बहनों के साथ डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र मे आए दिन अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कान मे रुई डाल कर सोई हुई है। हम सभी का जीवन डरे और सहमे हुए गुजर रहा है, लेकिन हमारी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है। हमारे धरना-प्रदर्शन के दौरान अनुमंडल के मुख्य दो अधिकारी भी गायब हैं, उनका चेम्बर खाली पड़ा हुआ है। हम चाहते हैं की हमें सबका साथ, सबका विश्वास और सबको न्याय मिले, लेकिन यह सब केवल कहने की बात रह गई है, कोई करवाई नजर नहीं आती है।
आज के इस धरना प्रदर्शन में पीडब्लुडी संघ के जिला अध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा, अनुमंडल अध्यक्ष विशोका नन्द चन्द ने धरना-प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों से कहा कि हम विकलांग जरूर है, लेकिन अपनी हक की लड़ाई के लिये हम कमजोर नहीं हैं। हमें अपनी हक की लड़ाई को एकजुटता के साथ लड़नी है। इसके लिये पटना और दिल्ली तक जाना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों में काफी जोश था, ऐसा नहीं लगता था कि दिव्यांग किसी मायने में कमजोर हैं। फिर उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिये शायद दिव्यांग साथियों की मौत का इंतजार कर रहा है अनुमंडल और पुलिस प्रशासन। इस धरना-प्रदर्शन में चक्की प्रखण्ड अध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव, सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, ब्रह्मपुर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह, केसठ प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार, सिमरी प्रखण्ड उपाध्यक्ष विकास कुमार, डुमरांव प्रखण्ड अध्यक्ष विष्णु पासवान, जीउत यादव, जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार, लालबाबू यादव, टुनटुन यादव, चिन्ता देवी , दुर्गा देवी, पूजा कुमारी सहित सैकड़ों दिव्यांग उपस्थित थे।