डीपीओ रंगदारी व मारपीट मामले में अरविन्द सिंह गिरफ्तार, दो फरार
- दबंग आरोपियों को कोर्ट से कुर्की लेने कि तैयारी में जूटी पुलिस
केटी न्यूज/ बक्सर
गुरूवार की दोपहर शिक्षा विभाग के डीपीओ से रंगदारी व मारपीट मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी अरविन्द सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तार उनके अवास से की है। जबकि कठार निवासी अजय सिंह व गोपालपुर निवासी तारकेश्वर सिंह फरार है। पुलिस उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि कठार निवासी स्व. बागेश्वरी के पुत्र अजय कुमार सिंह, धोबीघाट गली नं0-7 निवासी स्व. स्व० आनन्द बहादुर सिंह के पुत्र अरविन्द कुमार सिंह और इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी स्व० सिंगासन सिंह के पुत्र तारकेश्वर सिंह दो तीन अज्ञात व्यक्ति आये तथा उनके कार्यालय में आकर रंगदारी में एक लाख रुपए मांगने लगे। विरोध करने पर उन्होंने कार्यालय का कागज एवं संचिका टेबल से उठाकर फेंकने लगे।
साथ ही, उनके सरकारी कार्य में बल का प्रयोग कर बाधा डालने लगे। तारकेश्वर सिंह ने हथियार दिखाते हुए उन्हें जान मारने की धमकी दी। इसी बीच डीपीओ ने घटना की वीडियो रिकार्डिंग करनी शुरू की तो अजय सिंह ने उनका मोबाइल छिन लिया। वहीं, उनके हाथ से राडो की घड़ी जिसकी कीमत लगभग 40000 रुपए तथा टेबल पर पॉकेट पर्स जिसमें 3000 रुपए थे, जिसको अजय कुमार सिंह ने छीन लिया।
शोर सुनकर जब अगल-बगल के लोग आये तो अरविन्द कुमार सिंह एवं तारकेश्वर सिंह ने कट्टा लहराते हुए एवं गाली-गलौज, जाति सूचक एवं अर्मयादित भाषा से डीपीओ को संबोधित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, एक लाख रुपए पहुंचाने को कहा। डीपीओ ने बताया उपरोक्त लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर जान मारने का प्रयास किया, व कार्यालय के कुछ महत्वपूर्ण संचिका भी उठा ले गये तथा छिनतई भी की। उक्त समय कर्मचारी तथा कार्यालय में मिलने वाले लोग भी उपस्थित थे। थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार ने कहा कि छापेमारी की जा रही है। अगर गिरफ्तारी नही हो सकी तो पुलिस कुर्की के तैयारी में लगी है।