रविवार को बक्सर के विश्वामित्र हॉस्पीटल में आयोजित होगा फ्री मेडिकल जांच शिविर - डा. झा
- लखनउ-पटना व वाराणसी के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम करेगी जांच
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के गोलंबर स्थित विश्वामित्र हॉस्पीटल में रविववार को एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए हॉस्पीटल के डायरेक्टर डा. राजीव झा ने बताया कि सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक प्रसिद्ध डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। जिसमें डा. शालिनी मिश्रा, बीडीएस, एमडीएस, सर्जन दांत व चेहरा संबंधित सभी प्रकार की ईलाज करती है। मुंह में कैंसर, मुंह में छाले, कटे-फटे होठ एवं तालु, दांतों में फिलिंग, रूट कैनाल ट्रिटमेंट फिक्स दांत लगवाना, बच्चों के दांतों का ईलाज, मुंह खोलने में तकलीफ आदि का सफल ईलाज होता है। डा. एसके सिंह चर्म रोग, केस रोग एवं सौर्न्दय रोग विशेषय बालों का झड़ना, सफेद दाग, मुहासें व सावलापन आदि का सफल ईलाज होगा।
डा. सिंह लेजर मशीन द्वारा झुर्रीया एवं झायिंगा का ईलाज करते है। डा. वीडी मिश्रा लखनउ के जाने माने हड्डी एवं रीढ्ढ रोग विशेषज्ञ है। इनके द्वारा प्रत्येक तरीके के टूटे हुए हड्डियों का सफल ऑपरेशन करते है। डा. उदय कांत सिंह जेनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन है। इनके द्वारा दुरवीन विधी से पीत के थैली की पथरी, किड़नी पथरी, ऐपेंडिक्स, हर्निंया, पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट, बावासीर, सीने मेें गांठ, टियूमर आदि का सफल ऑपरेशन करते है। यह ज्ञात हो कि विश्वामित्र हॉपिस्टल में डा. नमिता सिंह जो कि स्वयं ही बक्सर की जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ है। वह भी यहां मरीजों को इलाज करती है। नार्मल व ऑपरेशन से डिलेवरी कराती है। डा. झा ने कहा कि इन सभी प्रकार के रोगों की जांच रविवार को मुफ्त करा सकते है। वहीं जल्द हॉस्पीटल में हार्ट व न्यूरों रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की काम करना शुरू करेगी।