आज के भौतिक युग की जरूरत बन गई है जिम : कमलबांस कुंवर
- स्टेशन के पास किया गया जिम का उदघाटन
फोटो- जिम का उद्घाटन करते जिला पार्षद कमलबास कुंवर
केटी न्यूज/डुमरांव
जिम आज के भौतिक युग की जरूरत बन गई है। खासकर शहरी संस्कृति में जहा न तो पहले की तरह बड़े बड़े खेल मैदान है और न ही लोगों के पास अपने को फिट रखने के लिए समय बच पाता है। ऐसे में जिम लोगों के स्वास्थ की रक्षा तथा उन्हें चुस्त व तंदरूस्त रखने में कारगर साबित हो रहे है। उक्त बातें सिमरी पूर्वी के जिप सदस्य तथा भोजपुरी गायक कमलबास कुंवर ने मंगलवार को कही। वे डुमरांव स्टेशन के पास जिम का उद्घाटन करने आए थे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम व खेलकूद जरूरी है। कम समय में व्यायाम की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिम महत्वपूर्ण बन गया है। उन्होंने युवाओं से नियमित जिम में आकर व्यायामक रने की नसीहत दी और कहा कि स्वस्थ शरीर ही हमारा सबसे बड़ा धन है। मौके पर जिम संचालक नीरज कुमार, अजित कुमार, दीपू चौबे, धीरज कुमार, आशुतोष कुमार, बाली कुमार, मिस्टर मनोज समेत कई अन्य युवा मौजूद थे।