सामान्य बुखार का समय अधिकतम तीन दिन, ठंड में करें बचाव
- अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़, सबसे अधिक सर्दी, जुखाम व बुखार के आ रहे है मरीज
केटी न्यूज/डुमरांव
तेजी से मौसम बदलने के कारण सर्दी, जुखाम व बुखार की समस्या घर-घर में फैल रही है। डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। सबसे अधिक मरीज सर्दी, बुखार व जुखाम पीड़ित ही आ रहे है। अस्पताल के डाक्टरों ने इसकी पुष्टि की है। डाक्टरों की मानें तो अगर मौसम के परिवर्तन की स्थिति में बुखार आता है तो वह तीन दिन के अंदर ठीक हो जायेगा। अगर इससे अधिक समय तक फीवर बना रहता है तो लापरवाही न बरते। इसका तत्काल जांच करा लें। फिजिशियन डॉक्टर एस कुमार ने बताया कि तेजी से मौसम में परिवर्तन होने के कारण फीवर ने पैर पसार लिए है। दिन में हल्की धूप रहती है जबकि शाम या रात ठंडी होने लगी है,
जिस कारण गर्म व ठंडी के अचानक बदलाव से अधिकांश लोग फीवर की चपेट में आ रहे है, जिसका परिणाम यह हो रहा है कि लोग सर्दी, झुकाम और बुखार से पीडित हो रहे है। हालांकि मौसम परिवर्तन के कारण आने वाला फीवर तीन दिनों तक ही रहता है। अगर तीन दिनों के अंदर फीवर नहीं उतरे तो आप तत्काल चिकित्सक से मिलकर डेंगू की जांच कराये। अगर तेज बुखार ठंड के साथ आता है तो भी इसे गंभीरता से ले। डॉक्टर कुमार ने बताया कि बुखार के भी कई प्रकार व लक्षण होते है। मौसम परिवर्तन के कारण होने वाला फीवर तीन दिनों बाद स्वंय ही सामान्य होने लगता है जबकि मलेरिया का फीवर तेज आता है और उतरने पर मरीज के शरीर से पसीना आता है जबकि डेंगू का बुखार तेज आता है और शरीर पर निशान दिखायी पडते है। शरीर पर पडने वाले निशान इस बात का संकेत होते है कि बॉडी में मौजूद प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रहे है। इतना ही नहीं नाक व मसूडे से ब्लड गिरने लगता है।
डॉक्टर ने बताया कि किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं सिर्फ फिजिशियन की सलाह लेकर दवा ले। बचाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि घर पर सफाई का विशेष ध्यान रखे। प्रयास करे कि घर में या फिर आसपास पानी एकत्र न हो। पानी भरा होने पर मच्छर के लार्वा का जन्म होता है। डेंगू के खास लक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर तेज बुखार, आंख व सिर में दर्द या शरीर पर निशान आ रहे है तो तत्काल डाक्टर से संपर्क करें। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए घर में रखे फ्रिज व कूलर की नियमित सफाई करने की नसीहत भी दी। वही मंगलवार को अनुमंडलयी अस्पताल में मुश्तैद डा सुमित सौरभ ने बताया कि पिछले दो-तीन सप्ताह से इस अस्पताल में मरीजों की तादात बढ़ी है। अधिकतर मरीज मौसम जनित बीमारियों के ही आ रहे है। लेकिन उनके डेंगू का जांच भी करवाया जा रहा है। मंगलवार को भी अस्पताल में पूरे दिन मरीजों की लंबी लाईन लगी हुई थी।