हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, 70 हजार नगद व चांदी के सिक्के की चोरी, पैरों के निशान छोड़ गए चोर

राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 70 हजार रुपये नगद और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। घटना माँ चंडी इंटरप्राइजेज नामक अल्युमिनियम व हार्डवेयर दुकान में घटित हुई है।

हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, 70 हजार नगद व चांदी के सिक्के की चोरी, पैरों के निशान छोड़ गए चोर

केटी न्यूज़/बक्सर   

राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 70 हजार रुपये नगद और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। घटना माँ चंडी इंटरप्राइजेज नामक अल्युमिनियम व हार्डवेयर दुकान में घटित हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के ऊपर लगे शेड को काटकर भीतर प्रवेश किया। दुकान संचालक के अनुसार, चोरों ने काउंटर में रखे 70 हजार रुपये नकद तथा झोले में संग्रहित दीपावली के चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान चुरा लिया। घटना के दौरान चोर दुकान में नंगे पांव घुसे प्रतीत होते हैं, क्योंकि दुकान के भीतर कई स्थानों पर पैरों के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। वहीं स्थानीय दुकानदारों में चोरी की इस वारदात को लेकर दहशत और रोष दोनों देखा गया।

दुकान संचालक ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।