होली के पहले तस्करों का मंसूबा फिरा पानी यूपी से आ रही 9,180 लीटर शराब जब्त

होली के पहले तस्करों का मंसूबा फिरा पानी यूपी से आ रही 9,180 लीटर शराब जब्त

- बांस-बल्ले की बीच लाई जा रही थी शराब बाइक दुघर्टना के बाद पीकप छोड़ फरार हुआ था चालक

- दुघर्टना में होमगार्ड की जवान की हुई मौत, पीकप सर्च के दौरान मिला 750 एमएल के 102 पेटी शराब

केटी न्युज/ डुमरांव

होली के पहले शराब तस्करों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने यूपी से आ रही शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। डुमरांव एसडीपीओ राज के अनुसार बुधवार की शाम नया भोजपुर ओपी पुलिस को सूचना मिली कि एनएच 922 पर नावाडेरा के समीप पीकप व बाइक की टक्कर हुई है। जिसमें होमगार्ड का जवान घायल है।

सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पहुंचे जहां जवान को अस्पताल पहुंचाया गया। परन्तु ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सड़क पर खड़ी पीकप जिस पर मकान ढ़लाई के बांस व बल्ला रखा गया था। पुलिस उसे थाने लाई। जब वाहन को सर्च किया गया तो सभी लोग आश्चर्य चकित हो गए। क्योंकि उसके अंदर शराब की पेटी थी। एक-एक कर के उतारा जाने लगा तो पता चला कि 112 पेटी है। एक पेटी में एमएल के 12 बोतल थे। इस तरह कुल 1,224 बोतल बरामद हुए। जिसमें 9,180 लीटर शराब थी। बरामद पीकप नम्बर यूपी 62 बीटी 9197 के अधार पर तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।