डुमरांव पुलिस ने 94 टेट्रा पैक शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा
डुमरांव पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 94 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पुराना थाना रोड स्थित दो ठिकानों पर शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें लालबाबू और नागरमल नामक दो धंधेबाज पकड़े गए।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 94 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पुराना थाना रोड स्थित दो ठिकानों पर शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें लालबाबू और नागरमल नामक दो धंधेबाज पकड़े गए।
पुलिस ने बताया कि लालबाबू के ठिकाने से 59 पीस और नागरमल के ठिकाने से 35 पीस एट पीएम फ्रूटी पैक शराब बरामद हुआ है। शराब को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों के खिलाफ आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है और शराब तस्करी के नेटवर्क की भी जांच की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।