विभागीय जांच पदाधिकारी व एसडीओ ने किया अनुमंडलीय अस्पताल की जांच, मिली खामियां
- डुमरांव विधायक की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी टीम
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को विभागीय जांच पदाधिकारी गिरीजेश कुमार व डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मरीजों के मुकाबले डॉक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की घोर कमी देखी गई। इसके अलावे भी कई बिंदुओं पर जांच टीम ने नाराजगी जताई तथा कार्यसंस्कृति में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया।
जबकि दवा काउंटर पर बैठने वाले कर्मी के आउट लुक पर फटकार लगाई गई। जबकि ओपीडी में डॉ. बिरेन्द्र राम मौजूद थे। वही सैकड़ो मरीज भी कतार में खड़े अपने बारी का इंतजार कर रहे थे। यह जांच डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह की शिकायत पर किया गया था।
बता दें कि इसके पहले डुमरांव विधायक की जांच में कई खामियां पाई गई थी, वही उन्होंने यहां की बदहाल स्थिति तथा डाक्टरों की कमी का मुद्दा बिहार विधान सभा में उठाया था। इसके बाद यहां तीन नयें डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। बावजूद व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हो सका।
हालांकि जांच टीम ने क्या क्या खामियां पाई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। जांच टीम में शामिल एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि यहां डाक्टरों की कमी है। एसडीओ ने कहा कि जब वे लोग जांच करने पहुंचे तो करीब 350 मरीज वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौपी जाएगी। हालांकि, इस जांच से कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।