अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगी सीजेरियन सेवा

अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगी सीजेरियन सेवा

अस्पताल में सीजेरियन के लिए आया हर तरह का स्ट्रूमेंटए अनुमंडलवासियों को नहीं पड़ेगा भटकना

केटी.न्यूज

अनुमंडलीय अस्पताल को खुले डेढ़ दशक से अधिक का समय बित गयाए लेकिन डाक्टरों की कमी हमेशा से अनुमंडलवासियों को खटकता रहा है। चालू महीने में अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवा मिलनी शुरू हो गई है। छह साल से खाली पड़ा शिशु रोग विशेषज्ञ में दो नए डाक्टर की पोस्टिंग हो गई है। वहीं सर्जन भी असपताल में मौजूद हैं। एक दशक से अस्पताल में सीजेरियन सेवा बंद था।

कमी थी तो बस समानों कीए जिसे विभाग ने पूरा कर दिया है। इसकी जानकारी डीएस डाण् गिरीश कुमार सिंह ने देते हुए बताया की एक सप्ताह के भीतर सीजेरियन की सेवा अनुमंडलवासियों के लिए शुरू कर दी जाएगी। विभाग से सारा समान आ गया है।

वहीं मिले समानों के संबंध में बताया गया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए स्टेट सीजरए एलीस ऑरसेपए आर्टीट फॉरसेपए बीपी हैंडिलए टूथ फॉरसेपए निडिल होल्डरए स्ट्रेट कटिंग निडिलए कर्ट कटिंग निडिलए ट्रोचर निडिलए राउंड बॉडी निडिलए किडनी ट्रेए मैकीन रबर सीटए एम्पुल कटरए सीविलो केन व

सीविलो लेट टेप सहित अन्य समान सीजेरियन के लिए अस्पताल में आ गया है। एक सप्ताह में सीजेरियन सेवा शुरू होते ही अनुमंडलवासियों को न रेफर करना पड़ेगा और नहीं मरीजों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ेगा।