रोटरी जगदीश आई हास्पिटल में आंख जांच शिविर का हुआ आयोजन
केटी न्यूज/डुमरांव
रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल में छात्राओं के आंखों में रोशनी बरकरार रहे और कोई बीमारी नहीं हो, उसके लिए मंगलवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब के डीजे एसपी बगड़िया ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहां कि इस हॉस्पिटल को बक्सर से अंधेरा दूर करने के लिए निर्धारित किया गया है. हॉस्पिटल को जो भी सामान की आवश्यकता
होगी रोटरी मुहैया कराएगी। साथ में हॉस्पिटल में जो भी असुविधाएं हैं, उसे दूर किया जाएगा। हॉस्पिटल के एमडी प्रदीप जायसवाल ने डीजी को भरोसा दिलाया कि यह हॉस्पिटल अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभा रही है और आगे भी निभाएगी। बक्सर से अंधापन दूर करने के लिए हॉस्पिटल अपनी सेवा दे रहा है। मौके पर बक्सर रोटरी अध्यक्ष राजेश केसरी, मोहन गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, दीपक चौरसिया, मनीष कुमार ने भी अपनी बातें रखीं। इस दौरान कई अन्य उपस्थित थे।